इस गांव से शुरू हुई थी आजादी की पहली लड़ाई, सीएम धामी ने स्मारक पहुंचकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

0
238

रुड़की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के दौरे पर हैं। उन्होंने कुंजा बहादुरपुर गांव में राजा विजय सिंह स्मारक स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। माना जाता है कि देश में आजादी की लड़ाई सबसे पहले इसी गांव से शुरू हुई थी।

तीन अक्टूबर 1824 को देश की आजादी की पहली लड़ाई कुंजा गांव से शुरू हुई थी। यह लड़ाई राजा विजय सिंह के नेतृत्व में लड़ी गई थी। इस लड़ाई में राजा विजय सिंह उनके सेनापति कल्याण सिंह शहीद हो गए थे। तब से हर साल तीन अक्टूबर को यहां पर यज्ञ का आयोजन किया जाता है शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है। अविभाजित उत्तर प्रदेश मैं तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने कुंजा बहादुरपुर गांव मैं राजा विजय सिंह स्मारक स्थल का शिलान्यास किया था।

LEAVE A REPLY