दीपावली के त्योहार पर बाजारों में अभी से भीड़ बढ़ने लगी है इसको देखते हुये पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बनाने में जुट गयी है इस बार पटाखों की दुकानों को विशेष रूप से ध्यान में रखा गया है क्योंकि कई बार त्योहारी सीजन में पटाखों से कई बार बड़ी घटनायें घट जाती है जिसको लेकर पुलिस इस बार पटाखों के लाइसेंस देने से पहले उस स्थान का प्रॉपर जायजा लेने के बाद ही लाइसेंस जारी किया जायेगा।
विज़ुअल्स
वी.ओ.1 – राजधानी में रोशनी के पर्व दीपवाली को लेकर दून पुलिस अभी से खासा अलर्ट हो गई है।व्यस्तम व घने इलाके में अतिशबाजी की दुकानें नही सज सकेगी।जानमाल के खतरे को देखते हुए ये निर्देश जारी किए गए है।डीआईजी दून ने बताया लाइसेंस धारक व खुले स्थान जहाँ आपात स्थिति से निपटने के पर्याप्त इंतज़ाम हो सिर्फ वही ये आतिशबाजी की बिक्री की जा सकेगी। इसके लिए अग्निशमन विभाग व सभी सर्कल अफसरो को निर्देश दिए गए है। कही से शिकायत मिलने पर सम्बंधित के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।कई बार आतिशबाजी से घने जनसँख्या वाले स्थानों पर अप्रिय घटना घटित हो जाती है जिससे आग और अन्य नुकसान होने की आशंका बनी रहती है लेकिन इस बार पुलिस उस स्थान का जायजा लेने के बाद ही लाइसेंस जारी करेगी।