आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार बढ़ रहे कोरोना के खतरे से निपटने के भी पूरे इंतजाम चुनाव आयोग की ओर से किए गए हैं। एक ओर जहां हर मतदाता को आयोग की तरफ से दस्ताने दिए जाएंगे तो दूसरी ओर पोलिंग पार्टियों को भी सुरक्षित करने के लिए पीपीई किट और सैनिटाइजर दिए जाएंगे। दूसरी ओर, मतदान में केवल उन्हीं कर्मचारियों की ड्यूटी लगेेगी, जिन्हें कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगी होंगी।
विधानसभा चुनाव में कोरोना से बचाव के बारे में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि अभी तक प्रदेश में करीब 99.9 प्रतिशत कर्मचारियों को कोविड की पहली डोज लग चुकी है जबकि करीब 78 प्रतिशत कर्मचारियों को ही दूसरी डोज लगी है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजा है कि सभी कर्मचारियों को जल्द दूसरी डोज भी दी जाएगी क्योंकि मतदान में केवल उन्हीं कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होंगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि कोविड से बचाव के लिए सभी पोलिंग बूथों पर भी विशेष इंतजाम होंगे। इसे तहत पोलिंग में लगे सभी कर्मचारियों को पीपीई किट पहनाई जाएगी। जबकि वोट डालने आने वाले हर मतदाता के लिए ग्लव्स और सैनिटाइजर की सुविधा होगी। हर वोटर स्याही लगाने के बाद ग्लव्स पहनकर ही ईवीएम का बटन दबाएगा।
कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती या कोविड संदिग्ध होने की वजह से होम क्वारंटीन मरीजों को पहली बार पोस्टल बैलेट का विकल्प दिया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि जिन कोविड पॉजिटीव मरीजों को पोस्टल बैलेट दिया जाएगा, उनके मतदान की पूरी प्रक्रिया भी स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की नजर में पूर्ण होगी। पोस्टल बैलेट वाली टीम पीपीई किट पहनकर जाएगी। इसके बाद कोविड पीड़ित या क्वारंटीन मतदाता भी पीपीई किट पहनकर, ग्लव्स पहनकर, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के बाद पोस्टल बैलेट पर मतदान करेगा। इसकी पूरी वीडियोग्राफी होगी। इसके साथ ही विशेष सुरक्षा उपायों के साथ यह पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम तक पहुंचेंगे।