देहरादून: प्रदेश में इस वर्ष केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं के टिकट की बुकिंग पूरी तरह ऑनलाइन होगी। अभी तक व्यवस्था यह थी कि 70 प्रतिशत बुकिंग ऑनलाइन व 30 प्रतिशत बुकिंग आन द स्पाट, यानी मौके पर की जाती थी। अब इस व्यवस्था को पूरी तरह आनलाइन किया जा रहा है।
30 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग रेलवे की तत्काल व्यवस्था के अनुसार
अब इस वर्ष शेष 30 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग रेलवे की तत्काल व्यवस्था के अनुसार होगी। जो यात्री गुप्तकाशी, सिरसी आदि हेलीपैड पर पहुंचकर बुकिंग कराना चाहते हैं, उन्हें उसी दिन आइआरसीटीसी की वेबसाइट से तत्काल आनलाइन बुकिंग के माध्यम से टिकट जारी किए जाएंगे। यह व्यवस्था पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी।
टिकट बुकिंग का जिम्मा आइआरएसटीसी को देने की तैयारी
टिकट बुकिंग का जिम्मा भी इस वर्ष गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) से हटाकर आइआरएसटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड) को देने की तैयारी है। इसके लिए नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से आइआरसीटीसी को पत्र भेजा गया है।
गत वर्ष 1.36 लाख श्रद्धालुओं ने हेली सेवाओं से दर्शन किए
प्रदेश में चारधाम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु हेली सेवाओं के जरिये केदारनाथ व हेमकुंड साहिब के दर्शन करते हैं। गत वर्ष 1.36 लाख श्रद्धालुओं ने हेली सेवाओं से केदारनाथ धाम के दर्शन किए थे। नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर के अनुसार इस वर्ष हेली सेवाओं की पूरी बुकिंग आनलाइन करना सुनिश्चित किया जा रहा है। इस वर्ष तत्काल बुकिंग भी आनलाइन माध्यम से कराने की योजना है।