देहरादून। पुष्पा बडेरा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और गिरवर सिंह रावत की ओर से नव निर्मित दो कमरों का लोकार्पण किया गया। इस दौरान विद्यालय का परीक्षाफल भी घोषित किया गया।
कार्यक्रम में स्कूली छात्रों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में विधायक सुबोध उनियाल ने कहा कि पुष्पा बडेरा इंटर कॉलेज से प्रतिभावान छात्र निकलते हैं।
बोर्ड परीक्षाओं में भी विद्यालय के छात्रों के नाम टॉपर की सूची में होता है। यह उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था और अनुशासन का ही परिणाम है। नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा कि विद्यालय द्वारा छात्रों में संस्कारों का सृजन होता है। ज्योतिषाचार्य गिरवर सिंह ने कहा कि छात्रों का संस्कारवान होना बहुत जरूरी है।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने विद्यालय में योगा केंद्र के हाल निर्माण के लिए 10 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की। विद्यालय के प्रबंधक हर्षमणि व्यास ने अभिभावकों से सहयोग करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी, दिनेश सकलानी, वीरेंद्र किशोर गौड़, अनिता भट्ट, देवराज बिष्ट, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, सुनील कुमार राजपूत, बिशन सिंह, आशीष चौहान, देवीशंकर नैथानी, सच्चिदानंद व्यास, नरेश पुंडीर और रमेश गुनसोला उपस्थित रहे।