देहरादून। अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए अगले 10 साल के लिए आरक्षण बढ़ाने की व्यवस्था को लेकर आज विधानसभा में विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए शहर का यातायात प्लान बदला गया है।
विधानसभा सत्र मेें सत्ता पक्ष को घेरने के लिए कांग्रेस ने पूरी तरह से कमर कस ली है। सोमवार को विधानसभा में पार्टी के विधायक दल की बैठक में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाने पर मुहर लगी। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि विधायकों की ओर से नियम 58 के तहत मुद्दे उठाए जाएंगे।
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के मुताबिक कांग्रेस की ओर से नियम 310 के तहत बिजली की दरों में वृद्धि के विरोध में प्रस्ताव लाया जाएगा। कांग्रेस का मानना है कि मार्च में एक और वृद्धि सरकार करने जा रही है। इस मामले को महंगाई, पेट्रोल, डीजल सहित अन्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से भी जोड़ा जाएगा।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल कर्मचारियों के यू हेल्थ कार्ड का मामला उठाएंगे। यह मामला अभी तक शासन स्तर पर लटका हुआ है। इसी तरह केदारनाथ विधायक मनोज रावत वन क्षेत्र में स्थित खत्तों को अतिक्रमण के नाम पर हटाने के विरोध में प्रस्ताव लेकर आएंगे।
नियम 58 के तहत ही ममता राकेश की ओर से मुद्दा उठाया जाएगा। इसके साथ ही कांग्रेस पूर्व मंत्री एमपी नैथानी के आंदोलन के समर्थन में देव प्रयाग में प्रस्तावित एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी को पौड़ी शिफ्ट करने के विरोध में प्रस्ताव लाएगी।
विधायक दल की बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रश्नकाल और शून्यकाल में ट्रेजरी बैंच को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गोविंद सिंह कुंजवाल आदि शामिल हुए। जबकि कई पार्टी विधायक बैठक में शामिल नहीं हो पाए।
अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए अगले 10 साल के लिए आरक्षण बढ़ाने की व्यवस्था को लेकर आज विधानसभा में विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए शहर का यातायात प्लान बदला गया है।
सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम
विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान कड़े सुरक्षा प्रबंध रहेंगे। सोमवार को डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने विधानसभा पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए।
आज होने वाले सत्र के लिए पुलिस लाइन में डीआईजी जोशी ने सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान अपना आचरण संयमित रखें। किसी भी प्रकार की अनावश्यक टिप्पणी न करें।
विधानसभा के बाहर रूट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि विधानसभा तिराहे से डिफेंस कॉलोनी बैरियर तक रोड पर कोई भी वाहन खड़ा नहीं होना चाहिए।
यह भी ध्यान रखा जाए कि प्रदर्शन के दौरान कोई भी प्रदर्शनकारी बैरियर पार कर विधानसभा के निकट तक न पहुंचने पाए। इस दौरान एसपी सिटी श्वेता चैबे, एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल, एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद आर्य आदि मौजूद रहे।
यह पुलिस बल रहेगा तैनात
सत्र के दौरान एक सहायक पुलिस अधीक्षक, तीन अपर पुलिस अधीक्षक, 10 पुलिस उपाधीक्षक, 14 प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष, 37 उपनिरीक्षक, चार महिला उपनिरीक्षक, 11 मुख्य आरक्षी, 144 आरक्षी व महिला आरक्षी, पीएसी की तीन कंपनी, टीयर गैस की तीन टीमें, फायर और क्यूआरटी की दो-दो टीम तैनात रहेंगी।
व्यावसायिक वाहनों कोडायवर्ट किया जाएगा
सामान्य स्थिति में व्यक्तिगत वाहनों को डायवर्ट नहीं किया जाएगा, लेकिन व्यावसायिक वाहनों को लगातार डायवर्ट किया जाएगा। ऐसे वाहनों को किसी भी दशा में विधानसभा की ओर नहीं ले जाएं।
सत्र के दौरान धरना-प्रदर्शन के लिए प्लान
-प्रगति विहार, शास्त्रीनगर, बाईपास, डिफेंस कॉलोनी पर बैरियर लगा दिए जाएंगे।
-सभी भारी वाहनों को कारगी चैक व डोईवाला से दूधली रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
-देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी व चमोली की तरफ जाने वाले वाहन ईसी रोड से नेहरू कॉलोनी, फव्वारा चैक से छह नंबर पुलिया से रायपुर थानो होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
-धर्मपुर चैक से आईएसबीटी की ओर जाने वाले वाहन माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चैकी से आईएसबीटी की ओर जाएंगे।
-मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड, लाडपुर, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, आईटी पार्क होते हुए मसूरी मार्ग की ओर जाएंगे।
-मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से छह नंबर पुलिया, नेहरू कॉलोनी, आराघर, ईसी रोड होते हुए देहरादून आ सकेंगे।
-जुलूस के बन्नू स्कूल से प्रगति विहार बैरियर की ओर प्रस्थान करने पर रिस्पना से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाईपास से पुरानी बाईपास चैकी की ओर भेजा जाएगा।
-प्रत्येक संभावित जुलूस (अनुमति प्राप्त) केवल बन्नू स्कूल से चलेंगे और इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किए जाएंगे।
-डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बसें, जोगीवाला से डायवर्ट की जाएंगी जो कैलाश अस्पताल से यूटर्न लेंगी।
-डिफेंस कॉलोनी जाने वाले व्यावसायिक वाहनों को नेहरू कॉलोनी थाना कट से पुरानी चैकी बाई पास की ओर डायवर्ट किया जाएगा। स्थानीय निवासियों के व्यक्तिगत वाहनों को विशेष परिस्थितियों में ही डायवर्ट किया जाएगा।
-आईएसबीटी से ऋषिकेश व हरिद्वार की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन, परिवहन निगम की बसें कारगी से दूधली होते हुए भेजी जाएंगी।