उत्तराखंडः केंद्र सरकार की घोषणा के मुताबिक जनधन खातों में पहुंची आर्थिक मदद

0
262

देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद प्रदेश में अब कुल 10 पॉजिटिव केस हो चुके हैं। इनमें से दो मरीज सही हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है।

– रुड़की में थाना कलियर क्षेत्रान्तर्गत विभिन स्थानों से गुरुवार देर रात 173 जमातियों को लाया गया। जिनको अलग-अलग गेस्ट हाउसों में रखा गया है। 70 को हसन साबरी गेस्ट हाउस, 69 को मीनार होटल, 19 को बुलन्द गेस्ट हाउस, 11 को प्रिंस होटल, 04 को साबरी आकिल गेस्ट हाउस में रखा गया है।

– भारतीय स्टेट बैंक की रानीखेत शाखा में खोले गए एक हजार से अधिक जनधन खातों में शुक्रवार को पांच-पांच सौ रुपये की आर्थिक मदद पहुंच गई है। केंद्र सरकार की घोषणा के अनुसार बागेश्वर जिले के सभी 36 हजार जनधन खातों में रकम आ गई है। महिलाओं के खाते में 500 रुपये तो बुजुर्ग और विधवाओं के खाते में एक हजार रुपये की रकम आई है। शुक्रवार को बैंकों में काफी कम भीड़ रही। सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया गया।

– श्रीनगर में विभिन्न स्थानों से तब्लीगी जमात से लौटे पांच लोग क्वारंटीन सेंटर में रखे गए हैं। छह लोग 22 फरवरी को श्रीनगर से टिहरी गए थे। 15 मार्च को वह साहनपुर बिजनौर चले गए। यहां से पांच लोग 29 मार्च को सब्जी के ट्रक में बैठकर वापस लौट आये। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पांचों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

– मलेशिया में जमात कर लौटते हुए दिल्ली जलसे में शामिल हुए उत्तरकाशी जनपद के तीन जमातियों को दिल्ली में ही क्वारंटीन किया जा चुका है। जबकि जिले से हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में जमात पर गए छह जमाती अभी तक वापस नहीं लौटे हैं। डीएम डा. आशीष चैहान ने बताया कि जनपद में अभी तक कोई जमाती वापस नहीं लौटा है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इन पर नजर रखी जा रही है। जिले में प्रवेश करने वाली सभी सड़कों को बॉर्डर पर ही सील किया गया है और जिले में आने वाले प्रत्येक वाहन की सघन चैकिंग की जा रही है। अभी तक उत्तरकाशी जनपद में बाहर से न तो कोई जमाती आया है और न ही बाहरी देश और राज्यों में गए जमाती लौटे हैं।

– राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में इस वक्त कोरोना के संदिग्ध 15 मरीजों का क्वारंटीन वार्ड में अलग-अलग केबिनों में उपचार चल रहा है। इनमें 10 मरीज जमाती हैं, जिन्हें बृहस्पतिवार रात पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके घरों से अस्पताल पंहुचाया था। इन सभी के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। जबकि आइसोलेशन वार्ड में तीन पॉजिटिव जिनमें एक अमेरिकी नागरिक, 01 ट्रेनी आईएफएस और दुबई से लौटा सेलाकुई निवासी एक युवक शामिल है। उनका उपचार चल रहा है।

– रुद्रपुर में लॉकडाउन के दौरान किराना की दुकान खोलने पर पुलिस ने दुकान स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आवास विकास में पेट्रोलिंग के दौरान श्याम टाकीज रोड स्थित रविंद्रनगर में एक किराना की दुकान खुली मिली। पूछताछ में दुकान मालिक ने अपना नाम रविंद्रनगर निवासी तपन कल्लू पुत्र विनय कल्लू बताया। आवास विकास चैकी प्रभारी धीरज वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के आदेशों की अवहेलना करने पर दुकान मालिक तपन के खिलाफ धारा 188 का मुकदमा दर्ज किया गया है। बाद में उसे धारा 41 का नोटिस देकर घर भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY