उत्तराखंडः कोरोना वायरस संक्रमित प्रशिक्षु आइएफएस की रिपोर्ट आई नेगेटिव

0
258

देहरादून। कोरोना वायरस से संक्रमित एक ट्रेनी आइएफएस अधिकारी स्वस्थ हो गए हैं। मेडिकल रिपोर्ट में उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी 14 दिन के क्वॉरेंटाइन में आईएफएस अधिकारी रहेंगे। बता दें कि कई दिनों से मेडिकल कालेज में उनका इलाज चल रहा था। प्रदेश में कोरोना वायरस से सकंमित मरीजों की संख्या 4 से घटकर तीन हो गई है। प्रदेश में अभी तक 237 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए गए। इनमें से 180 रिपोर्ट नेगिटिव आई हैं। 57 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।

उत्तराखंड में सैंपल जांच के कार्यो में तेजी अब आएगी

उत्तराखंड में अब कोरोना से संबंधित सैंपल लेने और इनकी रिपोर्ट जल्द मिलने के कार्यों में तेजी आ सकेगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने एम्स, भारतीय पेट्रालियम संस्था और महंत इंद्रेश अस्पताल को सैंपल परीक्षण की मंजूरी देने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है। इसके अलावा केंद्र से निजी लैब को भी इसके परीक्षण की अनुमति देने के मानकों में थोड़ी छूट देने का अनुरोध किया गया है।

उत्तराखंड में 22 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव, 31 जांच को भेजे

कोरोना वायरस के संक्रमण के लिहाज से उत्तराखंड में स्थिति फिलहाल स्थिर है। मंगलवार को हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज की लैब से जिन 22 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। लैब से अधिकांश रिपोर्ट निगेटिव आने से सरकार व स्वास्थ्य महकमा कुछ राहत महसूस कर रहा है। इस तरह राज्य से अब तक जांच के लिए भेजे गए कुल 237 सैंपलों में से 184 की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। जिनमें 180 मामलों में जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 57 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।

LEAVE A REPLY