उत्तराखंडः चीनी मिल ने सीएम राहत कोष में दिए 6 लाख रूपये

0
194

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 46 हो गई है। सही हो चुके मरीजों की संख्या 19 हो चुकी है। इस वायरस के चलते कई बेसहारा लोगों को निजी चिजों और खान पान की
परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रदेश में कई लोग इस बुरे वक्त में एक जुट होकर सरकार का सहयोग कर रहे हैं।

प्रबंध निदेशक शूगर फेडरेशन चंदेश चादव ने चीनी मिल डोईवाला की ओर से 6 लाख 2 हजार 90 रूपये की धनराशी का चेक सीएम राहत कोष में दिया।
प्रबंध निदेशक शूगर फेडरेशन द्वारा यह जानकारी भी दी गई कि चीनी मिल बाजपुर, किच्छा और नादेई के कार्मिकों द्वारा अपने 1 दिन के वेतन की धनराशी से चीनी क्रय कर सामान्य और गरीब लोगों में वितरित की गई।

LEAVE A REPLY