उत्तराखंडः नोटबंदी के दौरान खातों में मोटी रकम जमा करने वालों पर इस साल होगी कार्रवाई

0
203

देहरादून। नोटबंदी के दौरान खातों में मोटी रकम जमा कराने वाले 450 लोगों पर इस साल कार्रवाई होगी। आयकर विभाग ने असेसमेंट का काम पूरा कर लिया है। वर्ष 2016 में देश में नोटबंदी हुई थी। इस दौरान तमाम लोगों ने अपने खातों में मोटी रकम जमा कराई थी।

आयकर विभाग ने इसकी जांच की थी और रिपोर्ट सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेशन (सीबीडीटी) को भेज दी थी। नोटबंदी के दौरान आयकर विभाग ने 4700 ऐसे खाते ट्रेस किए थे, जिनमें भारी मात्रा में पैसा जमा हुआ था।

जांच के बाद 450 खाते ऐसे पकड़े गए, जिनमें अवैध लेन-देन हुआ था। मुख्य आयकर आयुक्त बिपिन बिहारी सिंह ने बताया कि अब इन सभी खातों का असेसमेंट की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

बढ़ते शहर में करदाता तलाशेगा आयकर विभाग
उन्होंने बताया कि इस साल के अंत तक ऐसे सभी खाताधारकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नोटबंदी में अवैध लेनदेन करने वाले यह सभी खाताधारक ऐसे हैं जिन्होंने या तो आयकर रिटर्न फाइल ही नहीं किया या फिर कभी टैक्स जमा नहीं कराया।

देहरादून शहर का दायरा जितनी तेजी से बढ़ा है, उस मुकाबले करदाताओं की संख्या में इजाफा नहीं हुआ है। आयकर विभाग ने अब नए बसे हुए इलाकों में करदाता तलाशने का काम भी शुरू कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इससे आयकर विभाग को नए करदाता मिलेंगे।

LEAVE A REPLY