उत्तराखंडः बोर्ड में 90 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों की माताएं होंगी पुरस्कृत

0
99

देहरादून। प्रदेश के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं की माताओं को सरकार स्व. कमला नेहरू पुरस्कार से पुरस्कृत करेगी। वर्ष 2019-20 में इस पुरस्कार की धनराशि को एक हजार से बढ़ाकर तीन हजार रुपये करने की तैयारी है।

इससे पहले 75 फीसदी से अधिक अंक वाले छात्र-छात्राओं की माताओं को पुरस्कृत किया जाता था। शिक्षा निदेशालय ने शासन को इसका प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव में कहा गया है कि लगभग एक हजार छात्रों की माताएं इस दायरे में आएंगी।

पुरस्कार के रूप में सभी सरकारी और अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के मेधावी बच्चों की माताओं को एक प्रशस्ति पत्र और एक हजार रुपये की धनराशि दी जाती है।

शिक्षा निदेशालय के शासन को भेजे प्रस्ताव में कहा है कि प्रदेश में 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या काफी अधिक है। इससे विद्यार्थियों की माताओं को पुरस्कार वितरण में कठिनाई हो रही है।

प्रस्ताव में कहा गया है कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि अब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 90 फीसदी या इससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की माताओं को स्व. कमला नेहरू पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाए।

वर्ष 2020-21 में इस तरह के छात्र-छात्राओं की संख्या एक हजार हो सकती है। निदेशालय की ओर से शासन को भेजे प्रस्ताव में कहा गया है कि इसके लिए 28 फरवरी 2014 के शासनादेश में आंशिक संशोधन किया जाए।

LEAVE A REPLY