उत्तराखंडः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सेनिटाइजेशन के लिए जारी किए 10 लाख रूपये

0
273

हल्द्वानी। कोरोना वायरस को मात देने के लिए विधायक व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बंशीधर भगत ने एक और पहल की है। उन्होंने कालाढूंगी विधानसभा में ग्रामीण क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन कराने के लिए 10 लाख रुपये आवंटित किए हैं।

विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने बताया कि विधायक की निधि से पहले 15 लाख रुपये स्वास्थ्य विभाग दिए गए थे, जिससे कि उपकरण आदि की खरीद संभव हो सके। अब व्यक्तिगत तौर पर सेनिटाइजेशन कराने के लिए 10 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं। इस निधि से विधानसभा क्षेत्र के हल्द्वानी, भीमताल, कोटाबाग ब्लाॅक के सभी ग्राम सभाओं में दवाइयों का छिड़काव किया जाएगा। विकास ने बताया की नगर निगम हल्द्वानी और नगर पंचायत वाले वार्डो में छिड़काव कार्य मेयर जोगेंद्र रौतेला ओर चेयरमैन पुष्कर कत्यूरा पहले से करवा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कार्यकर्ताओ के अनुरोध पर यह धनराशि जारी की है। साथ ही प्रदेश ने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है की फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करें। एक-दूसरे से हाथ न मिलाएं। सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें। ग्राम पंचायतों के साथ इस कार्य का समन्वय बनाकर जल्द ही छिड़काव किए जाने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY