उत्तराखंडः मंगलवार से 10 दिन तक बाधित रहेगा बहल चैक से नैनी बेकरी चैक

0
114

Dehradun this route will be disrupted for 10 days from tuesdayदेहरादून। देहरादून स्मार्ट सिटी लि. के तहत मंगलवार से स्मार्ट रोड, मल्टी यूटिलिटी डक्ट, वाटर सप्लाई, सीवरेज और ड्रेनेज का कार्य शुरू हो जाएगा। जिसके चलते 10 दिन तक बहल चैक से नैनी बेकरी चैक (एकल मार्ग) तक यातायात बाधित रहेगा जबकि दूसरी लेन में वाहन चलते रहेंगे।

देहरादून स्मार्ट सिटी लि. के सीईओ डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सबसे पहले सीवर लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया जा रहा है। जो ईसी रोड, राजपुर रोड, चकराता रोड एवं हरिद्वार रोड पर होगा। इस कार्य को चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।

शुरुआत में ईसी रोड पर बहल चैक से नैनी बेकरी चैक तक बायीं ओर के लेन पर काम होगा। जो मंगलवार से शुरू होगा। काम शुरू होने के कारण इस मार्ग पर यातायात बाधित रहेगा। वहीं, बायीं लेन पर केवल दो पहिया वाहनों का ही आवागमन हो सकेगा। इसी मार्ग पर दूसरी लेन का यातायात यथावत चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर से 10 दिन तक इस मार्ग पर यातायात बाधित रहेगा।

यह होना है कार्य

स्मार्ट रोड, मल्टी यूटिलिटी डक्ट, वाटर सप्लाई, सीवरेज और ड्रेनेज के लिए 190.54 रुपये का बजट रखा गया है। हरिद्वार रोड का 1.5 किलोमीटर, ईसी रोड का 2.9 किमी, राजपुर रोड का 1.8 किमी तथा चकराता रोड का 1.8 किमी हिस्सा स्मार्ट रोड के तहत बेहतर बनाया जाएगा।

इसके तहत पौधे भी लगाए जाएंगे। साथ ही मल्टी यूटिलिटी डक्ट बनाया जाएगा, जिसके जरिये विद्युत लाइनों, नालियों और ड्रेनेज को अंडरग्राउंड किया जाएगा। सेंसर युक्त एलईडी लाइटें आदि भी लगेंगी। साथ ही, वाटर सप्लाई, सीवरेज और ड्रेनेज पर भी काम होगा।

LEAVE A REPLY