उत्तराखंडः लाॅकडाउन उल्लंघन में 2112 मामले दर्ज, 9320 लोग गिरफ्तार

0
274

देहरादून। उत्तराखंड में लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में अबतक 2,112 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं, 9,320 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। बात विकासनगर कोतवाली पुलिस की करें तो पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही पछवादून में पुलिस ने लॉकडाउन और यातायात उल्लंघन में 48 वाहनों के चालान काटने के साथ ही पांच वाहनों को सीज किया। पुलिस क्षेत्रधिकारी भूपेंद्र धोनी ने नगर क्षेत्र में पुलिस के सहयोग के लिए तैनात एनसीसी कैडेट्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

लॉकडाउन को लंबा अरसा होने पर जागरूक लोग खुद ही घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे हैं, जिन्हें बेवजह घूमने की आदत है। ऐसे ही एक युवक को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। पूरे क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कोतवाली के प्रभारी कोतवाल गिरीश नेगी, चैकी प्रभारी बाजार दीपक मैठाणी, दारोगा सनोज कुमार, हिमानी चैधरी आदि ने चेकिंग के दौरान 20 वाहनों के चालान काटे और एक वाहन को सीज किया।

नगर में जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट पर तैनात एनसीसी कैडेट्स भी अपनी डयूटी पूरी मुश्तैदी से निभाते दिखे। सहसपुर थानाध्यक्ष एएसपी विशाखा अशोक के नेतृत्व में एसएसआइ रविंद्र नेगी और दारोगा पंकज कुमार आदि ने 18 वाहनों के चालान काटे और दो वाहन सीज किए। सेलाकुई थानाध्यक्ष विपिन बहुगुणा के नेतृत्व में दारोगा आलौक गौड़ ने 10 वाहनों के चालान काटे और दो वाहनों को सीज किया।

LEAVE A REPLY