उत्तराखंडः शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के 883 पदों पर होगी भर्तियां

0
118

उत्‍तराखंड में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के 883 पदों पर होंगी भर्तियांदेहरादून। प्रदेश के सरकारी डिग्री कॉलेजों और विद्यालयों में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के रिक्त 883 पदों पर जल्द भर्ती होगी। मुख्यमंत्री के चालू रोजगार वर्ष में रिक्त पदों पर भर्ती तेज करने के निर्देश के बाद महकमे हरकत में आ रहे हैं।

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि सरकारी डिग्री कॉलेजों में प्रयोगशाला सहायक, लिपिक, लाइब्रेरियन समेत शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के 225 पद रिक्त हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेजा गया है। आयोग के अधिकारियों के साथ उन्होंने भर्तियां जल्द करने को लेकर बैठक भी की। उन्होंने बताया कि राज्य लोक सेवा आयोग को भेजे गए असिस्टेंट प्रोफेसर के 877 पदों में 350 असिस्टेंट प्रोफेसर प्राप्त हो चुके हैं।

उधर, सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के रिक्त 658 पदों पीआरडी के माध्यम से भरा जाएगा। ये पद आउटसोर्सिंग के हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि उक्त नियुक्तियां सृजित पदों के सापेक्ष की जाएंगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग की बैठक में एससीआरटी और डायट के ढांचे पर चर्चा की गई। साथ ही समग्र शिक्षा अभियान के तहत होने वाले कामकाज की समीक्षा भी की गई। इन कार्यों को तेजी से पूरा करने की हिदायत दी गई है।

LEAVE A REPLY