उत्तराखंडः सरकारी कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम की हो रही तैयारी, सीएम ने दिए आदेश जारी करने के निर्देश

0
241

देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव को इसके आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं। आज शाम तक इसको लेकर आदेश जारी हो सकते हैं। बता दें, कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सीएम ने ये निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने और संदिग्धों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए एहतियात और सतर्कता बरती जा रही है। सरकार की पूरी कोशिश कर रही है वायरस की रोकथाम के लिए। यही वजह है कि सरकारी कार्यालयों में जल्द वर्क फ्रॉम होम के आदेश जारी है सकते हैं।

बचाव को आगे आए दूनवासी, मास्क-सैनिटाइजर बांटे

कोरोना का वायरस दुनियाभर में कहर बरपा रहा है। दून में भी एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि होने के बाद दूनवासियों को भी खतरा बढ़ गया है। ऐेसे में लोग पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। विभिन्न संस्थाएं आगे आकर लोगों को इससे बचाव में सहयोग कर रही हैं। मास्क और सैनिटाइजर बांटकर लोगों को खुद के बचाव के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मंगलवार को कई जगह लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांटे गए और स्वच्छता के साथ खुद को सुरक्षित रखने को जागरूक किया गया।

मंडी में आढ़तियों को बांटे मास्क और सैनिटाइजर

मंडी समिति की ओर से निरंजनपुर स्थित मंडी परिसर में आढ़तियों और श्रमिकों को मास्क के साथ सेनिटाइजर बांटे गए। समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने लोगों को कोरोना से बचाव को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से भयभीत होने की बजाय उसके बचाव के तरीकों को अपनाना चाहिए। मंडी सचिव विजय थपलियाल और निरीक्षण अजय डबराल ने भी लोगों को जागरूक किया। उधर, आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र आनंद और महासचिव आदेश चैहान ने भी आढ़तियों को जागरूक किया।

गांधीग्राम में मास्क बांटे

उमेश अग्रवाल फाउंडेशन की ओर से गांधीग्राम में लोगों को मास्क वितरित किए गए। फाउंडेशन के महासचिव सिद्धार्थ अग्रवाल ने बच्चों और महिलाओं को मास्क प्रदान करते हुए कहा कि कोरोना से सुरक्षा स्वयं करें।

भीड़ में जाने से करें बचाव

उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से ‘कोरोना से मुकाबला’ पर जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें मुख्य वक्ता आरोग्यधाम के एमडी डॉ. विपुल कंडवाल और सीएमआइ अस्पताल की डॉ. अंशिका जैन ने क्लब के सदस्यों को कोरोना से बचाव की बारीकियां बताईं। इस दौरान मास्क और सेनिटाइजर भी बांटे गए।

मंगलवार को क्लब में आयोजित गोष्ठी में डॉ. विपुल कंडवाल ने बताया कि कोरोना में हर किसी को मास्क जरूरी नहीं है। समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें। साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, खाने पर जरूर ध्यान दें और रोजाना व्यायाम करें। सीएमआइ की डॉ. अंशिका जैन ने बताया कि यदि किसी मरीज को कोरोना के लक्षण लग रहें हो तो अस्पताल आने से पहले इसकी सूचना अस्पताल को जरूर दें। मानवाधिकार और न्याय संगठन की अध्यक्ष मधु जैन ने क्लब को सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए।

मास्क लगाकर किया सुंदरकांड का पाठ

कोरोना के प्रति सतर्कता और जागरूकता को लेकर पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवा दल ने लोगों को मास्क वितरित किए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मास्क लगाकर सुंदरकांड पाठ किया। मंगलवार को महंत रविंद्र पुरी महाराज के सानिध्य में सेवादल ने मंदिर परिसर में कोरोना की शांति के लिए सामूहिक सुंदरकांड पाठ किया। इस दौरान दिगंबर भागवत पुरी ने बताया कि मास्क लगाकर पाठ करने के बाद भक्तों को तकरीबन 500 मास्क बांटे गए।

मसूरी में विधायक ने बांटे मास्क

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मंगलवार को लंढौर स्थित संयुक्त सिविल चिकित्सालय में कोरोना वायरस से बचाव के लिए रोगियों, तीमारदारों, चिकित्सकों तथा सपोर्टिंग स्टाफ को मास्क प्रदान किए।

LEAVE A REPLY