उत्तराखंडः सरकार एसिड अटैक पीड़िताओं को देगी पेंशन

0
145

देहरादून। उत्तराखंड में एसिड अटैक पीड़िताओं को सरकार पेंशन देगी। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने बताया कि सरकार जल्द ही एक ऐसी योजना लाने जा रही है, जिसके तहत एसिड अटैक पीड़िताओं को हर महीने सात से दस हजार तक की पेंशन दी जाएगी।

उत्तराखंड सरकार एसिड अटैक पीड़िताओं को मजबूत बनाने की दिशा में कदम बढ़ाने जा रही है। इसके तहत सरकार एसिड अटैक पीड़िताओं को पेंशन देने की योजना पर मंथन कर इसे कैबिनेट में लाने की तैयारी में जुटी है। इस प्रस्ताव के तहत एसिड अटैक पीड़िताओं को बेहतर जीवन के लिए पेंशन दी जाएगी। इससे न सिर्फ वो आर्थिक रूप से मजबूत होंगी, बल्कि आत्मनिर्भर भी बन सकेंगी। रेखा आर्य ने उम्मीद जताई है कि इस पहल से एसिड अटैक पीड़िताओं को काफी हद तक मदद मिलेगी।

बता दें हाल ही में छपाक फिल्म रिलीज हुई है। ये एक ऐसी फिल्म है, जो एसिड अटैक सर्वाइवर लड़की के संघर्ष पर बनाई गई है। शुक्रवार यानी दस जनवरी को ये फिल्म देशभर में रिलीज की गई। फिल्म के रिलीज होने के साथ ही उत्तराखंड में एसिड अटैक पीड़िताओं के हित में ये बड़ा फैसला लिया गया है।

LEAVE A REPLY