उत्तराखंडः 25 जून तक सरकारी डिग्री कॉलेजों में अवकाश

0
243

सरकारी डिग्री कॉलेजों में 25 जून तक अवकाश

देहरादून। प्रदेश के सरकारी डिग्री कॉलेजों में अब 25 जून तक अवकाश रहेगा। जिन कॉलेजों ने ऑनलाइन पाठ्यक्रम पूरा करा लिया है, उनमें सोमवार से छुट्टियां होंगी। अलबत्ता, जिनमें अभी पाठ्यक्रम पूरा नहीं हुआ है, वहां इसके पूरा होने पर अवकाश होगा। उच्च शिक्षा निदेशालय के इस प्रस्ताव को उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने अनुमोदन भी दे दिया है। उधर, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंदव‌र्द्धन ने बताया कि जल्द ही इसका शासनादेश जारी कर दिया जाएगा।

कोरोना संकट के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थान बंद होने के कारण राज्य के सरकारी डिग्री कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई हो रही थी। सरकारी डिग्री कॉलेजों की संख्या 105 है और अधिकांश डिग्री कॉलेजों ने पाठ्यक्रम पूरा करा लिया है, जबकि कुछ का पूर्ण होने की तरफ अग्रसर है। इसे देखते हुए इनमें अब अवकाश घोषित किया जा रहा है। इस बारे में उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रस्ताव अनुमोदन के लिए विभागीय मंत्री को भेजा था।

गौरतलब है कि डिग्री कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में एक जुलाई से परीक्षाएं होनी हैं, जबकि नया शैक्षणिक सत्र एक सितंबर से शुरू होना है। इसका शासनादेश पहले ही जारी हो चुका है। इस सबको देखते हुए 25 जून तक अवकाश रहने के बाद पांच दिन का वक्त परीक्षा की तैयारियों के लिए रखा गया है।

LEAVE A REPLY