उत्तराखंडः 31 मार्च तक बंद रहेंगे सभी माॅल, कैबिनेट ने पास किया प्रस्ताव

0
393

देहरादून। राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता कैबिनेट मीटिंग हुई। जिसमें बजट सत्र को देहरादून में आयोजित कराने के लिए सरकार प्रस्ताव लाया गया है।

मंत्रिमंडल यह स्पष्ट किया गया कि देहरादून में ही सत्र आयोजित कराना क्यों जरूरी है। इसके बाद यह प्रस्ताव विधानसभा के जरिए राज्यपाल तक पहुंचेगा।
राजभवन की सहमति के बाद ही सरकार देहरादून में सत्र आयोजित करा सकेगी। मीटिंग में उत्तराखंड सरकार द्वारा करोना वायरस कोविड -19 पर नियंत्रण के लिए गए कुछ फैसलों पर भी मुहर लगी।

करोना पर नियंत्रण के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा लिए गए फैसले
शासकीय प्रवक्ता और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने करोना वायरस कोविड -19 पर नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा लिये गए निर्णयों की जानकारी दी। जिसके मुताबिक सभी मॉल 31 मार्च 2020 तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

ऋषिकेश एवं टिहरी जनपद में आने वाले विदेशियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर कुमाऊं विकास निगम लिमिटेड एवं गढ़वाल विकास निगम लिमिटेड के गेस्ट हाउस और स्टेडियम को अधिकृत किया जाएगा।

सभी विधायक अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपये मुख्य चिकित्सा अधिकारी को देंगे। इस धनराशि का उपयोग आवश्यकतानुसार व्यय किया जा सकता है। मुख्य सचिव प्रतिदिन और मुख्यमंत्री दो-तीन दिन के अंतराल पर स्थिति की समीक्षा करेंगे।

वहीं अपील के रूप में कहा गया है कि सभी निजी क्षेत्र ऐसी व्यवस्था करें कि आसपास अधिक लोग एकत्र न हों। मरीज में लक्षण मिलने पर तुरंत हॉस्पिटल को सूचना दें। स्थिति पूर्णतः से नियंत्रण में है। इसलिए घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

LEAVE A REPLY