उत्तराखंड। मंत्रिमंडल की बैठक आज, मिल सकती है कई प्रस्तावों को मंजूरी

0
324

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
देहरादून। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज सचिवालय में सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है।
माना जा रहा है कि सरकार चार दिसंबर से होने वाले विधानसभा के सत्र के दौरान पटल पर रखे जाने वाले विधेयकों को मंजूरी दे सकती है। बैठक में सत्र के दौरान पेश होने वाले अनुपूरक बजट के प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है।

इसके अलावा अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए प्रस्तावित अटल आयुष्मान योजना का प्रस्ताव भी कैबिनेट में आ सकता है। होमगार्ड्स को पुलिस कांस्टेबल के बराबर वेतन देने का मामला भी कैबिनेट में आने की संभावना है। इसके अलावा हाल ही में पारित उत्तराखंड जमींदारी विनाश अधिनियम में संशोधन को भी बैठक में मंजूरी दी जा सकती है।

LEAVE A REPLY