देहरादूना। उत्तराखंड इंजीनियर्स फेडरेशन द्वारा कोविड-19 के विषय पर जागरूकता को लेकर एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
जिसमें सभी बच्चे अपनी-अपनी कला के माध्यम से कोविड-19 को लेकर जागरूकता फैला सकते हैं। देश में चल रही कोविड-19 की बीमारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और कई अन्य बातों का ध्यान रखने से इस बीमारी से बचा जा सकता है। इसी के तहत उत्तराखंड इंजीनियर्स फेडरेशन द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें अपनी कला के साथ-साथ कोरोना जैसी बीमारी से जागरूक भी किया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इस कला में प्रतिभाग लेने को प्रोत्साहित किया जाए।
कोविड-19 के विषय में बनाई गई किसी भी कला\पेंटिंग\स्केच को उत्तराखंड इंजीनियर्स फेडरेशन किसी सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया जा सकता है। कोई भी कला-पेंटिंग-स्केच को पोस्ट करने की अंतिम तारीख 25 मई 2020 है।
उत्तराखंड इंजीनियर्स फेडरेशन के निम्न सोशल अकाउंट
www.uefuttarakhand.co.in
m.facebook.com\uefuttarakhand
www.twitter.com\uefuttarakhand
www.instagram.com\uefuttarakhand