उत्तराखंड का एक जिला रेड, एक ग्रीन बाकी के जिले ऑरेंज जोन में शामिल

0
292

Coronavirus Zone: उत्तराखंड का एक जिला रेड, तो एक ग्रीन जोन में शामिल, जानिए किस जोन में हैं आप

देहरादून। उत्तराखंड में प्रवासियों के आने के बाद से ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसका असर जिलों के जोन पर भी देखने को मिला है। नैनीताल जिला एकबार फिर से रेड जोन में आ गया है, जबकि ऊधमसिंहनगर को ग्रीन जोन में रखा गया है। इसके अलावा बाकी सभी जिले ऑरेंज जोन में ही शामिल हैं।

केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार राज्य सरकार को हर हफ्ते छह मानकों के आधार पर जिलों के जोन का निर्धारण करना है। प्रवासियों की वापसी और उनमें बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले मिलने के बाद नैनीताल को रेड जोन बना दिया गया है। वहीं, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले पिछली बार की ही तरह ऑरेंज जोन में हैं। इसके अलावा ऊधमसिंहनगर एकमात्र जिला है जो ग्रीन जोन में शामिल हुआ है।

रेड जोन

-रेड जोन में व्यवसायिक और वाणिज्यिक गतिविधियों का संचालन सुबह सात बजे से शाम चार बजे हो सकेगा।

-आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी कार्यालय शाम चार बजे तक खुलेंगे। श्रेणी क और ख की शत-प्रतिशत और श्रेणी ग व घ में 33 फीसद कर्मी ही सेवाएं दे पाएंगे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सभी नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

-रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे से यात्रियों को लाने व ले जाने के अतिरिक्त सार्वजनिक परिवहन प्रतिबंधित रहेगा।

-जिले से बाहर जाने या अंदर आने के लिए देहरादून स्मार्ट सिटि लिमिटेड वेब पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। साथ ही सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया वैध पास अनिवार्य होगा।

-जिलाधिकारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए कंटेनमेंट और बफर जोन का निर्धारण करेंगे।

909 मामले आ चुके हैं सामने

प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। प्रवासियों के वापस लौटने से पहले तक हालात कुछ हहद तक काबू में थे, लेकिन प्रवासियों की एंट्री के बाद से ही कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है। रविवार को कोरोना संक्रमण के 185 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेशभर में आंकड़ा 909 तक पहुंच गया है।

प्रदेश में कोरोना के हालात(रविवार को आए मामले)

देहरादून-49

नैनीताल-31

यूएस नगर-20

अल्मोड़ा-18

हरिद्वार-17

उत्तरकाशी-7

पौड़ी-6

चंपावत-4

टिहरी-3

चमोली-2

रुद्रप्रयाग-1

LEAVE A REPLY