उत्तराखंड की दो फैक्ट्रियों में तैयार की जायेगी ब्लेक फंगस की दवा

0
127
कोरोना संक्रमण के बाद मुसीबत बनते दिख रहे ब्लैक फंगस के इलाज में काम आने वाली दवाई एंफोटेरिसिन-बी का उत्पादन जल्द ही उत्तराखंड में शुरू होने जा रहा है। प्रदेश में इसके लिए दो फैक्ट्रियां तैयार हो चुकी हैं, जिनके निरीक्षण के लिए बुधवार को केंद्र की टीम उत्तराखंड पहुंची।

सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने बताया कि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में दो फैक्टरी तैयार हो चुकी हैं। केंद्र की टीम का निरीक्षण पूर्ण होने के बाद जैसे ही अनुमति मिलेगी, इन दोनों फैक्ट्रियों में ब्लैक फंगस की दवाईयों का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। जिससे उत्तराखंड के साथ ही दूसरे राज्यों मेंं भी इसकी आपूर्ति की जायेगी, ब्लैक फंगस के इलाज के लिए अभी 50 वायल आ चुकी हैं। 500 और वायल की डिमांड केंद्र को भेजी गई है। जबकि एम्स ऋषिकेश से आई 7500 की डिमांड को भी केंद्र को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल चिंता की बात नहीं है, ब्लैक फंगस के इलाज के लिए दवा उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY