उत्तराखंड की मेजवानी में दून के दो मैदानों पर विज्जी ट्रॉफी के होंगे मुकाबले, सीएयू को सौंपा जिम्मा

0
226

देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की मेजबानी में देहरादून के दो मैदानों पर विज्जी ट्रॉफी के मुकाबले होंगे। बीसीसीआइ ने इसके आयोजन का जिम्मा सीएयू को सौंपा है। चारों जोन की टीमों के बीच होने वाली प्रतियोगिता 19 मार्च से राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम व अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी के मैदान पर खेली जाएगी।

बीसीसीआइ से मान्यता मिलने के बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है। बीसीसीआइ के घरेलू सत्र में विजय हजारे ट्रॉफी, पुरुष अंडर-23 वनडे ट्रॉफी, कूच बेहार ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी के मैचों की मेजबानी के बाद अब सीएयू को बीसीसीआइ के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विज्जी ट्रॉफी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिल रहा है।

19 मार्च से दून के दो मैदान राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम व अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी में चारों जोन की टीमों के बीच विज्जी ट्रॉफी के मैच देखने को मिलेंगे। इनमें कई प्रतिभामान खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। बीसीसीआइ ने इसके लिए फिक्चर भी जारी कर दिया।

विज्जी ट्रॉफी टूर्नामेंट में 19 से 23 मार्च 2020 तक लीग मैच खेले जाएंगे। जबकि 25 मार्च 2020 को नॉकआउट मैच खेला जाएगा। विज्जी ट्रॉफी की मेजबानी से जहा सीएयू का कद बढ़ेगा तो वहीं उत्तराखंड का नाम भी राष्ट्रीय फलक पर चमकेगा।

ये है फिक्चर

-19 मार्च को अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी में वेस्ट जोन बनाम साउथ जोन।

-19 मार्च को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन।

– 21 मार्च को अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी में नॉर्थ जोन बनाम साउथ जोन।

– 21 मार्च को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ईस्ट जोन बनाम वेस्ट जोन।

– 23 मार्च को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में साउथ जोन बनाम ईस्ट जोन।

– 23 मार्च को अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी में वेस्ट जोन बनाम नॉर्थ जोन।

– 25 मार्च को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मैच।

 

LEAVE A REPLY