उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में आज बारिश के आसार

0
225

देहरादून। उत्तराखंड पिछले तीन दिनों से बढ़ी ठंड से बुधवार को भी राहत मिल रही है। उत्तराखंड के लगभग अधिकतर इलाकों में बुधवार को भी बारिश जारी है। वहीं आज तड़के राजधानी देहरादून में गरज के साथ बारिश हुई।

चारधाम सहित राज्य की ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं हैं। आज भी यहां बर्फबारी हुई है। राज्य में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।

बुधवार को पर्वतीय इलाकों में हिमपात और मैदानी इलाकों में घना कोहरा रहने की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने शीत दिवस की भी चेतावनी जारी की है। वहीं, मंगलवार को देहरादून में सुबह से रुक-रुककर हुई बारिश से ठिठुरन रही।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश के अनेक इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली व पिथौरागढ़ में हिमपात होने की संभावना है। हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर (यूएसनगर) व अन्य मैदानी इलाकों में घना कोहरा रह सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेशभर में अगले एक-दो दिन मौसम खराब रहने की संभावना है। देहरादून में भी बादल छाए रहेंगे।

अधिकतम 19 व न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है। वहीं मंगलवार को शहर में सुबह से बादल छाए रहे। दिनभर धूप गायब रही। रुक-रुककर लगातार बारिश होती रही। इस दौरान पारा भी लुढ़कता रहा। अधिकतम 18.5 व न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

 

LEAVE A REPLY