देहरादून। केंद्र सरकार के बजट पर उत्तराखंड की नजरें भी टिकी हुई है। इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के उद्योगपति बजट का लाइव प्रसारण देख रहे हैं। उनका कहना है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से अभी तक अपने बजट अभिभाषण में कृषि सेक्टर को बहुत बड़ी सौगात दी है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि अभी बजट पर अभिभाषण चल रहे हैं, लेकिन बैंकिंग सेक्टर और कृषि क्षेत्र में सुधार के बड़े पैमाने पर उपाय सुझाए गए हैं। लद्दाख जैसे दुर्गम नए सृजित राज्य को केंद्रीय विवि देना सरकार की दूरदृष्टि को रेखांकित करता है। मोहब्बेवाला स्थित विंडलास बायोटेक कंपनी के सभागार में इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के भी उद्यमी बजट पर लाइव प्रसारण देख रहे हैं।
कार्यक्रम में भाजपा के उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पेश किया जा रहा बजट संतुलित है। हालांकि, अभी इस पर प्रतिक्रिया देना जल्दबाजी होगी, लेकिन बैंकिंग, किसानी, उच्च शिक्षा, कोविड से बचाव जैसे सेक्टर में केंद्र सरकार ने बड़ी चुनौती का बेहतर ढंग से समाधान करने का रास्ता निकाला है। असम और बंगाल के चाय बागानों में काम करने वाले मजदूरों को सौ करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है, जो इस बात का प्रमाण है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कितने बेहतर अनुभव के साथ बजट को तैयार किया है।