देहरादून। उत्तराखंड में गर्मी और उमस बेहाल जनता को बुधवार रात से हो रही झमाझम बारिश ने राहत दी है। राजधानी देहरादून समेत राज्य के कई जिलों में बारिश हुई। देहरादून के मालदेवता में सड़क पर काफी मलबा आ गया। जिससे कई क्षेत्रों का सड़क मार्ग से संपर्क कट गया है। पिछले कुछ दिनों से पारे में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है। हरिद्वार में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। शुक्रवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पिछले तीन दिन से दून का पारा 36 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है। इसके अलावा अन्य इलाकों में भी तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। देहरादून, उत्तरकाशी और चमोली में बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं, कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा शुक्रवार और शनिवार को पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में प्री मानसून शावर तेज होने के आसार हैं।
विभिन्न शहरों का तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
देहरादून 36.7 25.2
उत्तरकाशी 36.0 22.4
मसूरी 25.0 18.9
टिहरी 27.2 20.8
हरिद्वार 40.5 26.6
जोशीमठ 30.6 15.2
पिथौरागढ़ 31.2 20.4
अल्मोड़ा 33.4 21.6
मुक्तेश्वर 25.2 17.0
नैनीताल 28.6 13.0
यूएसनगर 35.7 29.7
चंपावत 28.8 16.0