देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी मौसम खराब बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के अनेक स्थानों, देहरादून, अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
बाकी जिलों में तीन हजार मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने के आसार हैं। वहीं सुबह केदारनाथ धाम में भी बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं।
मौसम विभाग की मानें तो देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। देहरादून जिले में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 29 डिग्री और 16 डिग्री के लगभग रहेंगे।