उत्तराखंड के कुछ जिलों में आज हल्की बारिश के आसार

0
330

देहरादून | प्रदेश के कुछ जिलों में शुक्रवार को भी हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। मसूरी और दून में आज तड़के से झमाझम बारिश जारी है। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी देहरादून, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है।

इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, अल्मोड़ा, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

बारिश से हुई तबाही के बाद जागा सरकारी अमला 

पिछले दिनों देहरादून व आसपास के इलाकों में हुई भारी बारिश और गोविंदगढ़, टीचर कालोनी समेत दो दर्जन से अधिक इलाकों में हुई तबाही के बाद अब इसकी वजह तलाशी जा रही है।

जिलाधिकारी के आदेश पर गठित सिंचाई विभाग, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर्स की टीम छोटी बिंदाल नदी समेत तमाम नालों का अध्ययन कर रही है। कमेटी जल्द ही अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और उसके अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY