उत्तराखंड के कुछ जिलों में आज और कल भारी बारिश

0
143

देहरादून। उत्तराखंड के कुछ जिलों में आज और कल भारी बारिश हो सकती है। खासकर कुमाऊं के लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं देहरादून समेत गढ़वाल के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश की संभावना है। इधर, पूरे माह बेहद कम बारिश होने के कारण तापमान बढ़ रहा है। मैदानी जिलों में लोग गर्मी और उमस से बेहाल हैं।

पिछले कई दिनों से प्रदेश के ज्यादातर इलाके सूखे हैं। सामान्य से 70 फीसद कम बारिश होने के कारण तापमान भी सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। मानसून भी विदाई की ओर अग्रसर है, लेकिन जाते-जाते प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, अगले दो दिन भारी बारिश के कुछ दौर हो सकते हैं। कुमाऊं में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। जबकि, गढ़वाल में देहरादून, पौड़ी और चमोली में कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर, अधिकतम, न्यूनतम

देहरादून, 34.8, 24.4

मसूरी, 25.2, 16.3

टिहरी, 27.3, 18.4

उत्तरकाशी, 28.2, 18.5

हरिद्वार, 35.2, 26.1

जोशीमठ, 23.7, 16.5

पिथौरागढ़, 29.8, 17.7

अल्मोड़ा, 30.4, 18.2

मुक्तेश्वर, 23.0, 14.6

नैनीताल, 23.3, 17.2

चंपावत, 28.5, 18.2

यूएस नगर, 35.4, 25.

LEAVE A REPLY