देहरादून। उत्तराखंड में मानसून अंतिम चरण में भी दगा दे रहा है। मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बावजूद बुधवार को कुछ जिलों में महज हल्की बौछारें पड़ीं। इससे तापमान में मामूली गिरावट जरूर आई है, लेकिन बारिश का आंकड़ा सामान्य से काफी पिछड़ा हुआ है। अब मौसम विभाग की ओर से गुरुवार और शुक्रवार को कुछ जिलों में तेज बौछारें पड़ने की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही मानसून उत्तराखंड से विदाई ले सकता है।
बुधवार को दून समेत तमाम मैदानी इलाकों में दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचैनी चलती रही। दोपहर बाद कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई, लेकिन मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी फिर हवा हो गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, अगले दो दिन नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में तेज बौछारों के एक से दो दौर हो सकते हैं। गढ़वाल में कही-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है।
प्रमुख शहरों का तापमान
शहर————अधिकतम—न्यूनतम
देहरादून——–30.5———-22.4
मसूरी———-23.2———–16.4
टिहरी———-24.0———–17.0
उत्तरकाशी—26.4————17.6
हरिद्वार—-33.6————–23.8
जोशीमठ—-23.4————-15.3
पिथौरागढ़—-27.4————16.4
अल्मोड़ा—-27.7————–17.3
मुक्तेश्वर—-21.9————15.0
नैनीताल—-22.1————17.0
चंपावत—-26.2————18.6
यूएसनगर—-33.1——–22.0