उत्तराखंड के छह जिलों में भारी बारिश, बदरीनाथ हाईवे कई जगह बंद

0
292

चमोली। प्रदेश के छह जिलों में आज कई स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। उत्तराखंड के चमोली जिले में मंगलवार रात से जारी बारिश बुधवार की सुबह थम गई। बदरीनाथ हाईवे पागलनाला, गुलाबकोटी, कोडिया, भनेरपानी, बाजपुर में मलबा आने से बंद पड़ा हुआ है। 

जिले में पहाड़ी से भूस्खलन होने से गोपेश्वर के समीप सिरोखोमा गांव में गोशाला दब गई। मलबे में पांच मवेशी दब गए हैं। यह गोशाला कमला देवी की है। 

थराली, देवप्रयाग, नारायणबगड़ में मंगलवार रात हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों को डरा दिया। बुधवार सुबह बारिश बंद होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश से अलकनंदा और पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ गया है। साथ ही ऊपरी इलाकों में भूमि कटाव व डंपिंग जोन की मिट्टी के कारण नदियों का पानी मटमैला हो गया है। 

प्रदेश के छह जिलों में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट
प्रदेश के छह जिलों में आज कई स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा चार अन्य जिलों में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार पौड़ी और चंपावत जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा इन इलाकों में तेज बारिश के कई दौर हो सकते हैं।

वहीं, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जनपदों में कुछ-कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश हो सकती है।

मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राजधानी देहरादून, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग और चमोली में भी कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। साथ ही कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

LEAVE A REPLY