देहरादून : आज शिक्षक दिवस के मौके पर उत्तराखंड के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। आज दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देशभर के 46 शिक्षकों को स्कूली शिक्षा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार’ से सम्मानित करेंगी।
उत्तराखंड से सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्रदीप नेगी और कौस्तुभ चंद्र जोशी का नाम शामिल है। बता दें कि शिक्षा मंत्रालय देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान करने के लिए हर साल पांच सितंबर को विज्ञान भवन में एक समारोह आयोजित करता रहा है।