उत्तराखंड के दौरे पर आए नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार शनिवार को देहरादून में किसानों और उद्यमियों के प्रतिनिधियों से रूबरू होंगे। सचिवालय स्थित वीरचंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में वह शासन के उच्चाधिकारियों के साथ प्रदेश के सुनियोजित विकास से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे।
सतत विकास लक्ष्यों पर आधारित डॉक्यूमेंट भी लांच किया जाएगा
इस अवसर पर नियोजन विभाग एवं नीति आयोग के स्तर पर प्रदेश से संबंधित विषयों पर प्रस्तुतीकरण भी दिया जाएगा। साथ ही राज्य के सतत विकास लक्ष्यों पर आधारित डॉक्यूमेंट भी लांच किया जाएगा।
उपाध्यक्ष की कृषक संस्थानों के साथ बैठक
विचार विमर्श के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा भी अपने विचार रखे जाएंगे। बाद में नीति आयोग के उपाध्यक्ष की कृषक संस्थानों के साथ बैठक रखी गई है, जिसमें प्राकृतिक खेती आदि विषयों पर प्रस्तुतीकरण भी दिया जाएगा।
नीति आयोग के उपाध्यक्ष बीजापुर अतिथि गृह के सभागार में इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग, विश्वविद्यालयों एवं प्रशासनिक संस्थानों, विभिन्न स्कूलों तथा सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों से भी वार्ता करेंगे।