देहरादून। भाजपा की विधानमंडल दल की बैठक बुधवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद के लिए नए चेहरे का नाम तय किया गया। तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। तीरथ सिंह रावत गढ़वाल के सांसद हैं। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इनका नाम प्रस्तावित किया है।
पत्नी ने भेंट किया गुलाब का फूल
राज्य के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के घर पहुंचने पर उनकी पत्नी रश्मि त्यागी रावत ने उन्हें गुलाब का फूल भी भेंट किया।
रश्मि त्यागी रावत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत की आरती उतारी
कार्यवाहक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्य के होने वाले नए मुखिया तीरथ सिंह के घर पहुंचे। जहां उनकी पत्नी डॉ. रश्मि त्यागी रावत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत की आरती उतारी। इस दौरान तीरथ सिंह के घर पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद रही। उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत को तिलक भी लगाया।
देहरादून से लेकर पौड़ी तक जश्न का माहौल
तीरथ सिंह रावत के राज्य के दसवें मुख्यमंत्री बनने की घोषणा के बाद देहरादून से लेकर पौड़ी तक जश्न का माहौल दिखा।