उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है खास तौर पर पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है 25 जुलाई के बाद बारिश में और तेजी आएगी गुरुवार को नैनीताल देहरादून पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों पर बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने दिया है, 23 जुलाई को उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग बागेश्वर पिथौरागढ़ और चमोली में आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश हो सकती है ।
उत्तराखंड में मौसम का कहर लगातार जारी है भारी बारिश ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी नुकसान किया है तो अब तक कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं ।पहाड़ी जिलों में सबसे बुरा हाल है जहां लगातार भूस्खलन से कई रास्ते और सड़कें बन्द हैं तो नदियां नाले उफान पर बह रहे हैं ऐसे में मौसम विभाग की एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी ने लोगों को डरा दिया है।मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर लोगो से अनावश्यक यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 24 जुलाई को रुद्रप्रयाग चमोली उत्तरकाशी पिथौरागढ़ बागेश्वर 25 जुलाई को नैनीताल पिथौरागढ़ और चंपावत में भारी बारिश की संभावना है उन्होंने बताया कि 25 जुलाई के बाद बारिश में और तेजी आने के आसार बन रहे हैं उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में चंपावत कोटद्वार धनोल्टी नैनीताल हल्द्वानी देवीधुरा भीमताल बेतालघाट समेत अन्य जगह पर जमकर बारिश हुई है,कई जगहों पर नुकसान भी काफी हुआ है ऐसे में आने वाले समय मे लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है और यदि जरूरी न हो तो अनावश्यक रूप से यात्रा करने से बचें।