उत्तराखंड के पहले स्नेक पार्क में देखने को मिलेंगे कई प्रजाति के सांप

0
1077

snake parkदेहरादून। देहरादून में राज्य के पहले स्नेक पार्क का उद्घाटन किया गया। जिसमें आपको कई प्रजाति के सांप देखने का मौका मिलेगा। इनकी कुछ तस्वीरें पेश हैं।

snake park
दून चिड़ियाघर में किंग कोबरा, वर्मीज अजगर, रसेल, भारतीय नाग, कामन सेंडबोआ, रेटीकुलेट पायथन, राक पायथन, वॉल पायथन, वाइन पायथन, धामण समेत 11 प्रजातियों के सांप देख सकेंगे।

पर्यटक इन सांपों के साथ अमेरिका समेत कई देशों में पाई जाने वाली इगुआना प्रजाति की छिपकली को भी देख सकेंगे।


प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने कहा कि यह स्नेक पार्क देश के चुनिंदा स्नेक पार्कों में से एक है। यह राज्य का पहला स्नेक पार्क है।

निदेशक पीके पात्रों ने बताया कि स्नेक पार्क में रखे गए सांपों की कई प्रजातियों को चेन्नई व बंगलूरू स्नेक पार्क से लाया गया। विशेषज्ञों की देखरेख में इन सांपों को चेन्नई व बंगलूरू से लाया गया।

LEAVE A REPLY