उत्तराखंड के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का और एक और मौका आया है खासकर दसवीं पास युवाओं के लिए सशस्त्र सीमा बल द्वारा बंपर भर्ती निकाला गया है। सशस्त्र सीमा बल ने 10वीं पास युवाओं के लिए कांस्टेबल के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। एसएसबी के 1522 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2020 रखी गई है। इस नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाईन आवेदन भी कर सकते है। इसके लिए आप हमारी खबर के अंत में दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक कर सकते है।शैक्षिक योग्यता
10th Pass।
पदों का नाम व संख्या
पदों की संख्या – 1522 पद
पदों का नाम-कां
स्टेबल (ड्राइवर) केवल पुरुष के लिए – 574
कांस्टेबल (प्रयोगशाला सहायक) – 21
कांस्टेबल (पशु चिकित्सा) – 161
कांस्टेबल (अयाह) महिला केवल – 05
कांस्टेबल (बढ़ई) – 03
कांस्टेबल (प्लम्बर) – 01
कांस्टेबल (पेंटर) – 12
कांस्टेबल (दर्जी) – 20
कांस्टेबल (मोची) – 20
कांस्टेबल (गार्डनर) – 09
कांस्टेबल (कुक) पुरुष – 232
कांस्टेबल (कुक) महिला – 26
कांस्टेबल (वाशरमैन) पुरुष – 92
कांस्टेबल (वाशरमैन) महिला – 28
कांस्टेबल (नाई) महिला – 12
कांस्टेबल (सफाईवाला) पुरुष – 89
कांस्टेबल (सफाईवाला) महिला – 28
कांस्टेबल (जल वाहक) पुरुष – 101
कांस्टेबल (जल वाहक) महिला -12
कांस्टेबल (वेटर) पुरुष – 01
आवेदन की अंतिम तिथि
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 21-11-2020
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 20-12-2020
आयु सीमा
आयु 21 से 27 वर्ष (पोस्ट 1), 18 से 25 वर्ष (पोस्ट 2-6)।
शारीरिक मानक परीक्षण
ऊंचाई: Male: 170 cm, Female: 157 cm
छाती: Male: 80-85 cm, Female: N/A
सिलेक्शन कैसे होगा
इस सरकारी नौकरी में लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।
सैलरी कितनी मिलेगी
वेतनमान 21,700 – 69,100/- रहेगा।
आवेदन कैसे करें
पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।