उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर ब्रिटेन से आये 5 व्यक्तियों में नही मिला कोरोना का नया स्टेन, रिपोर्ट आई नेगेटिव

0
175

कोरोना के मोर्चे पर उत्तराखंड के लिए एक और राहतभरी खबर है। ब्रिटेन से दून लौटे पांच व्यक्तियों की कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया है कि इन व्यक्तियों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन नहीं है, बल्कि वे सामान्य कोरोना वायरस से ग्रसित हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कुछ राहत की सांस ली है, लेकिन अभी भी ब्रिटेन से आए तीन व्यक्तियों की रिपोर्ट आना बाकी है। बता दें कि प्रदेश में ब्रिटेन से आए कुल आठ लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिनमें छह मामले देहरादून, एक ऊधमसिंहनगर व एक नैनीताल जिले से है।देहरादून में कोरोना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि जिले से छह लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, जिनमें पांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन्हें तीलू रौतेली कोविड केयर सेंटर में रखा गया था। अब रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें होम आइसोलेशन की अनुमति दे दी गई है। वहीं जिन लोगों की सैंपलिंग होनी बाकी है, उनकी सैंपलिंग की जा रही है।

LEAVE A REPLY