उत्तराखंड के लोगों में लद्दाख सीमा पर हिंसक झड़प को लेके गुस्सा, चाइनीज सामान जलाकर किया प्रदर्शन

0
200

देहरादून। लद्दाख की गलवां घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक टकराव में भारतीय सेना के एक अधिकारी समेत 20 जवान शहीद हो गए। सेना ने देर रात इसकी पुष्टि की। इस संघर्ष में चीन के 43 सैनिक हताहत हुए हैं।

चीन के सामान का बहिष्कार करने की अपील
ऋषिकेश में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चीन की नापाक हरकत पर आक्रोश जाहिर किया। कहा कि अब चीन को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। प्रदर्शनकारियों ने लोगों से चीन के सामान का बहिष्कार करने की अपील भी की।

चीन का सामान जलाकर प्रदर्शन

सीमा पर चीन की इस नापाक हरकत से भारतवासियों में गुस्सा है। गुस्साएं लोग सोशल मीडिया पर चीन के सामान का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं। भाजयुमो ने चीन का सामान जलाकर बहिष्कार किया और प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

भाजयुमो नेता श्याम पंत ने कहा कि चीन ने हमारे सैनिकों को शहीद किया है। यह घटना निंदनीय है। ऐसे में लोगों से अपील है कि वह चीन के सामान का बहिष्कार करें। आज से चीन का बना कोई भी सामान न खरीदें। इस दौरान जितेंद्र रावत मौनी, राजेश रावत, दीपक अग्रवाल, सौरभ कपूर, सागर सोनकर, रिंकू शंकर आदि मौजूद रहे।

चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका

वहीं तेजस ग्रुप द्वारा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका गया। जिसमें विनय रावत, संजय वर्मा, हरीश नेगी, सत्येंद्र रावत, पारस पंत, हरीश भट्ट, दीपक रावत, अरविंद, अजय, सूरज, भागीरथी, पुरोहित, जीत, दिनेश पाटनी आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY