उत्तराखंड के सबसे कम उम्र के क्षेत्र पंचायत सदस्य बने अजय पुण्डीर

0
129

देहरादून : उत्तराखंड में पंचायत चुंनाव संपन्न हो चुके हैं हरिद्वार छोड़कर सभी 12 जिलों में प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायतों के पदों पर परिणाम आ चुके हैं. इस बार के पंचायत चुनाव बेहद खास इसलिए भी हैं क्युकी पूरे प्रदेश में लगभग आधे प्रत्याशी युवा और नए हैं,ऐसे में अब पंचायतों के लिए ये परिणाम गेम चेंजर भी साबित हो सकते हैं.

अजय पुण्डीर देश के सबसे कम उम्र की BDC की सूची में शामिल हो गए हैं. बेहद कम उम्र के इस नव निर्च्वाचित पंचायत सदस्य के पास भले ही अनुभव की कमी हो लेकिन जोश और हौसले इनके बेहद बुलंद हैं. इन्हीं में से एक रुद्रप्रयाग जिले के 22 साल के अजय पुण्डीर, जिन्हें सबसे कम उम्र की 27 भ्युता (चौडा-सिराई. भ्युता. स्यारी. सेरा. खरगेड. पपडासु. म्लयासु) से क्षेत्र पंचायत बनने का गौरव हासिल हुआ है.

अजय पुण्डीर इस से पूर्व श्रीनगर छात्रसंघ उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं और केन्द्रीय विश्व विद्यालय से मास काम कर रहे हैं. छात्र राजनीति के बाद सक्रीय राजनीति में अजय का यह पहला इम्तिहान था जिसे उन्होंने पास कर दिया है. अजय का लक्ष्य अगले पांच सालों में क्षेत्र को एक मॉडल विलेज बनाना है….

LEAVE A REPLY