देहरादून। बदलते दौर में उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने खुद को अपग्रेड करने और एक दूसरे से सीखने के लिए फेसबुक पर द टीचर्स शो की शुरुआत की है। जिसके जरिए देश भर के शिक्षक अपनी राय रख रहे हैं।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ देवकीनंदन भट्ट के मुताबिक इसके अब तक 115 एपिसोड हो चुके हैं। कोरोना काल में शिक्षकों में निराशा थी। कई बार देखने में आ रहा था कि शिक्षक शिक्षा व्यवस्था को लेकर नकारात्मक टिप्पणियां कर रहे थे।
इस बीच उन्होंने 14 जून से इस कार्यक्रम की शुरुआत की। फेसबुक और यूट्यूब पर इस कार्यक्रम के जरिए शिक्षकों को विभिन्न गतिविधियों को लेकर अपडेट किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि भूटान के शिक्षक के इससे जुड़ने के बाद यह शो अंतर्राष्ट्रीय शो हो चुका है।
संस्कृति मंत्रालय के तहत संस्कृति स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र दिल्ली के पूर्व निदेशक गिरीश चंद जोशी इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ के तौर पर शामिल हैं। जबकि दो अन्य शिक्षक मुकेश प्रसाद बहुगुणा एवं हेमंत बिष्ट इसमें उनके सहयोगी हैं।
उन्होंने कहा कि इस शो के जरिए कला, विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान, संगीत एवं अन्य गतिविधियों पर हर रोज चर्चा होती है। देशभर के कई बड़े संस्थानों के शिक्षक अब तक इसमें अपनी राय रख चुके हैं।