उत्तराखंड के 10 जिलों में भारी बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी

0
216

देहरादून। प्रदेश के 10 जिलों में बुधवार को कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने की भी आशंका है।

मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिले में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

इसके अलावा बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अन्य इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 

दून में हुई 62 मिमी बारिश
देहरादून में मंगलवार को करीब डेढ़ से दो घंटे तक लगातार बारिश हुई। दून और आसपास के इलाकों में 62.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। सुबह भी आसमान में काफी देर तक बादल छाए रहे, हालांकि कुछ देर के लिए बीच में मौसम साफ हुआ और धूप भी निकली।

इसके बाद एक बार फिर आसमान बादलों से ढक गया और हल्की बारिश हुई। रात को और दिन में हुई इस बारिश से मौसम काफी सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली।

अधिकतम तापमान में करीब चार डिग्री की कमी आई। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बुधवार को भी राजधानी दून के कई इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं।

LEAVE A REPLY