देहरादून। मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में सोमवार को हल्की बारिश की संभावना जताई है। फिलहाल कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। वहीं सोमवार को सुबह से ही राजधानी देहरादून में चटख धूप खिली रही।
प्रदेशभर में रविवार को आंशिक बादल छाए रहे। ज्यादातर जगहों पर धूप निकली और उमस की वजह से गर्मी में जीना मुहाल रहा। राजधानी में तेज धूप के चलते दिन का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है।