देहरादून। राज्य के 26 सरकारी स्नातक डिग्री कॉलेजों को जल्द प्राचार्य मिलेंगे। प्राचार्य पदों के लिए सोमवार को डीपीसी हुई। पदोन्नत प्राचार्यो को जल्द कॉलेजों में तैनाती दी जाएगी।
सरकारी स्नातकोत्तर डिग्री कॉलेजों में प्राचार्यो के रिक्त पदों के लिए बीते वर्ष डीपीसी हो गई थी, लेकिन स्नातक कॉलेजों के लिए अड़ंगा लग गया था। सरकार की ओर से बीते मार्च माह में पदोन्नति पर रोक हटाई जा चुकी है। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत ने बीते दिनों विधानसभा में विभागीय समीक्षा बैठक में स्नातक डिग्री कॉलेजों में डीपीसी जल्द आयोजित करने के निर्देश दिए थे। सोमवार को सचिवालय में अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में प्राचार्य के 26 रिक्त पदों के लिए डीपीसी हुई। डीपीसी में उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव आनंद बर्द्धन, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अशोक कुमार के साथ वित्त व अन्य महकमों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
डीपीसी में 26 एसोसिएट प्रोफेसरों को प्राचार्य पदों पर पदोन्नति पर मुहर लगा दी गई। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री के मुताबिक पदोन्नत प्राचार्यो की तैनाती के आदेश जल्द जारी किए जाएंगे।
इनसेट
डॉ कुमकुम रौतेला होंगी
नई उच्च शिक्षा निदेशक
देहरादूनः उच्च शिक्षा के वर्तमान निदेशक डॉ अशोक कुमार इसी माह यानी 31 मई को सेवानिवृत्त होंगे। उनके स्थान पर अगले माह एक जून से विभाग की नई निदेशक डॉ कुमकुम रौतेला बनेंगी। इस पद के लिए डीपीसी पहले ही हो चुकी है। डॉ रौतेला वर्तमान में उच्च शिक्षा संयुक्त निदेशक हैं।