देहरादून। उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी है। इस चुनौती से पार पाने के लिए आज से 15-18 साल के किशोरों का टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। राज्य में इस आयुवर्ग के करीब 6.28 लाख किशोरों का टीकाकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत रेसकोर्स स्थित सनातन धर्म इंटर कालेज से अभियान की शुरुआत करेंगे।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि तीसरी लहर की आशंका के बीच 15-18 आयुवर्ग का टीकाकरण एक सप्ताह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर किशोरों का टीकाकरण स्कूलों में किया जाएगा। पहले दिन प्रदेशभर के 300 स्कूलों में टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा 200 नियमित केंद्रों पर भी टीकाकरण किया जाएगा। लक्ष्य के मुताबिक हर दिन 80 हजार किशोरों का टीकाकरण किया जाना है।
जिले में 146 टीकाकरण सत्र, जानिए प्रोसेस
देहरादून जनपद में डेढ़ लाख किशोरों को टीका लगना है। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दिनेश चौहान ने बताया कि पहले दिन 145 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें 80 केंद्र सिर्फ 15-18 आयुवर्ग के लिए बनाए गए हैं। जबकि 65 नियमित केंद्र हैं। स्वास्थ और शिक्षा विभाग समन्वय स्थापित कर टीकाकरण अभियान संचालित करेगा। कोविन पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण के साथ ही आनस्पाट भी पंजीकरण करा टीका लगवाया जा सकता है।
इसके लिए आधार कार्ड, स्कूल का आइकार्ड और मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य होगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. मुकुल कुमार सती ने बताया कि ब्लाकवार सरकारी, अशासकीय और पब्लिक स्कूलों में टीकाकरण का रोस्टर तैयार किया गया है। जिसमें अलग-अलग दिन अलग-अलग स्कूलों में टीकाकरण किया जाना है। सभी स्कूलों में बच्चों को बुलाने, अभिभावकों और मेडिकल टीम से संपर्क की जिम्मेदारी प्रधानाचार्यों को दी गई है।