उत्तराखंड के 300 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू, 6.28 लाख किशोरों को लगनी है वैक्सीन

0
109

देहरादून। उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी है। इस चुनौती से पार पाने के लिए आज से 15-18 साल के किशोरों का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। राज्य में इस आयुवर्ग के करीब 6.28 लाख किशोरों का टीकाकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने रेसकोर्स स्थित सनातन धर्म इंटर कालेज से अभियान की शुरुआत की। 

स्कूल-कालेज बंद होने पर आज शासन लेगा फैसला

स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि स्कूल बंद होने पर आज शासन फैसला लेगा। सभी डीएम और सीएमओ से रिपोर्ट मांगी गई है। बन्नू स्कूल में किशोरों के कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ के मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। स्कूलों में भी छात्र संक्रमित पाए जा रहे हैं। कोरोना का टीका उनके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। स्कूल कालेजों को बंद करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि डीएम और सभी सीएमओ से रिपोर्ट मांगी गई है। शाम को शासन पर बैठक बुलाई गई है।

जल्द शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा होगा

स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा राज्य में 18 और उससे अधिक आयुवर्ग में 85 प्रतिशत को दूसरी खुराक लग चुकी है। जल्द ही शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा होगा। कहा कि आज 15-18 आयुवर्ग का टीकाकरण शुरू हुआ है। प्रदेश में 6.28 लाख का टीकाकरण होना है। इसके अलावा करीब पचास हजार बच्चे बाहर से आकर यहां पढ रहे हैं। यह टीकाकरण एक सप्ताह में पूरा करेंगे। आगामी दस जनवरी से 60 से अधिक आयु वर्ग और फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर डोज।

LEAVE A REPLY