उत्तराखंड को वैक्सीन मिली, फिर रफ्तार पकड़ेगा टीकाकरण

0
144

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान फिर रफ्तार पकड़ेगा। रविवार को प्रदेश के लिए कोविशील्ड की 56 हजार 570 खुराक मिल गई, जबकि 1.20 लाख खुराक आज पहुंच जाएगी। वैक्सीन की कमी के कारण प्रदेशभर में टीकाकरण प्रभावित हुआ है। इस कारण केंद्र भी घटाने पड़े हैं।

रविवार को प्रदेश में 280 केंद्रों पर 23 हजार 917 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ। देहरादून में सबसे ज्यादा 6831 व्यक्तियों को टीका लगा है। इसके बाद रुद्रप्रयाग में 2404, उत्तरकाशी में 2196 और चंपावत में दो हजार व्यक्तियों को वैक्सीन लगी। इस तरह राज्य में अब तक 34 लाख 41 हजार 875 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। सात लाख 71 हजार 418 व्यक्तियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। इसमें 18 से 44 आयु वर्ग के 12 लाख 27 हजार 11 व्यक्तियों को पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 35 हजार 658 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि महाअभियान के तहत हर दिन एक लाख से अधिक व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। इससे स्टाक खत्म होने की कगार पर था। अब और वैक्सीन मिल गई है। टीकाकरण पूरी रफ्तार से किया जाएगा।

दून में 10,430 को लगेगी वैक्सीन

देहरादून जनपद में आज 10,430 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। 3350 व्यक्तियों को पहली और 7080 को दूसरी खुराक दी जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सुधीर पांडेय ने बताया कि इसके लिए जिले में 77 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 58 केंद्र पर टीके की दूसरी खुराक दी जाएगी।

LEAVE A REPLY