उत्तराखंड ग्रामीण बैंकों में आज हड़ताल, विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार

0
893

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक समेत 14 ग्रामीण बैंकों में शुक्रवार को हड़ताल रहेगी। इस दौरान बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे।

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक अधिकारी संगठन के महासचिव भुवनेंद्र बिष्ट ने बताया कि प्रदेश में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की 286 शाखाओं में हड़ताल रहेगी। संगठन लंबे समय से विभिन्न मांगों को लेकर संघर्षरत है। लेकिन, प्रबंधन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है।
इससे अधिकारियों व कर्मचारियों में गुस्सा है। कहा कि उनकी मांगों में ग्रामीण बैंकों के स्टाफ के लिए प्रायोजक बैंकों की भांति लोन की सीमा बढ़ाने व समान ब्याज दर एवं पुनर्भुगतान अवधि लागू करना शामिल है।
इसके अलावा मानव संसाधनों का प्रावधान ग्रामीण बैंकों के बोर्ड पर छोड़ने, रिक्त पदों को भरने, कार्यालय सहायक की भर्ती, प्रायोजक बैंकों में स्केल-5 के स्थान पर ग्रामीण बैंकों के अधिकारियों को वरीयता देकर प्रायोजक बैंकों से प्रतिनियुक्ति कम से कम करने व अन्य मांगें शामिल हैं।

 

LEAVE A REPLY