उत्तराखंड जनएकता पार्टी के नेता कनक धनाई समेत 33 आंदोलनकारी गिरफ्तार, 11 महिलाएं शामिल

0
219

ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय का घेराव करने जा रहा है उत्तराखंड जन एकता पार्टी के नेता कनक धनाई समेत पुलिस ने 33 आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 11 महिलाएं शामिल हैं। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में पिछले 14 वर्षों में 14 बड़े सवालों पर 14 दिन तक धरना देने वाले उत्तराखंड जन एकता पार्टी केे नेता कनक भलाई ने समर्थकों के साथ 14 दिन तक नेपाली फार्म तिराहा पर धरना दिया।

आंदोलनकारियों ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष के बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय का घेराव करने की घोषणा की थी। घोषित कार्यक्रम के मुताबिक बड़ी संख्या में आंदोलनकारी सीमा डेंटल कॉलेज के समीप एकत्र हुए। कोतवाली पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोकने के लिए पहले से यहां पर बैरिकेडिंग लगा दी थी। इसके अतिरिक्त विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय और आवास पर बैरिकेडिंग लगाकर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया।

करीब दो घंटे तक आंदोलनकारियों ने सीमा डेंटल कॉलेज के समीप विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन कर सभा की। इस दौरान आंदोलनकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष कैंप कार्यालय कूच करने का एलान कर दिया। कुछ आंदोलनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया।

मौके पर मौजूद पुलिस उपाधीक्षक डीसी ढोंडियाल, तहसीलदार अभिनव शाह, और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने आंदोलनकारियों को वापस लौट जाने की चेतावनी दी। मगर, आंदोलनकारी बैरिकेडिंग तोड़ने पर आमादा हो गए।

पुलिस ने आंदोलनकारी नेता कनक धनाई समेत 33 आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमें 11 महिलाएं शामिल हैं। इन सभी को आइडीपीएल पुलिस चैकी लाया गया। यहां सभी को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया।

LEAVE A REPLY